गोरा और काला
हमारी त्वचा का रंग, हमें सूर्या की रोशनी में होने वाली, यू वी किरणों से बचाता है .
यू वी किरणें हमें त्वचा की केंसर दे सकती हैं .
इसी लिए जहां यह यू वी किरणें ज्यादा होती हैं , वहां त्वचा का रंग गहरा हो जाता है .
भारत की भूमध्य रेखा से दूरी के हिसाब से हमें रंग मिला है.
जब रंग हमें केंसर से बचाता है तो फिर भी हम गोरे रंग के पीछे क्यों भागते फिरते हैं.
सारा दिन टी वी पर गोरा बनाने की क्रीमों के विज्ञापन क्यों दिए जाते हैं.
जब देश आजाद है तो रंग देख कर भेद भाव करना ठीक नहीं.
ऐसे विज्ञापनों पर रोक लगाना बहुत जरूरी है .
बाहर सूर्या की रोशनी में इस्तेमाल किये जाने वाली चीजों का रंग अगर
ग्रे , डार्क ग्रे या काला होगा तो वह ज्यादा देर तक खराब नहीं होंगी.
उन की वर्किंग लाईफ लम्बी होगी.
जैसे की
पानी की एच डी पी ई की बनी टन्कीयाँ काली हों तो बेहतर ,
यू पी वी सी पाईप ग्रे , डार्क ग्रे, नीले या काले हों तो बेहतर
विदेशों में तो आऊट डोर में सफेद पाईप लगाना तो बिलकुल अलाऔड ही नहीं.
setia
upvc sanitary drain pipes
upvc rainwater drain pipes
upvc tubewell casing pipes
upvc split AC drain pipes
upvc sanitary drain pipes
upvc rainwater drain pipes
upvc tubewell casing pipes
upvc split AC drain pipes
हमारी त्वचा का रंग, हमें सूर्या की रोशनी में होने वाली, यू वी किरणों से बचाता है .
यू वी किरणें हमें त्वचा की केंसर दे सकती हैं .
इसी लिए जहां यह यू वी किरणें ज्यादा होती हैं , वहां त्वचा का रंग गहरा हो जाता है .
भारत की भूमध्य रेखा से दूरी के हिसाब से हमें रंग मिला है.
जब रंग हमें केंसर से बचाता है तो फिर भी हम गोरे रंग के पीछे क्यों भागते फिरते हैं.
सारा दिन टी वी पर गोरा बनाने की क्रीमों के विज्ञापन क्यों दिए जाते हैं.
जब देश आजाद है तो रंग देख कर भेद भाव करना ठीक नहीं.
ऐसे विज्ञापनों पर रोक लगाना बहुत जरूरी है .
बाहर सूर्या की रोशनी में इस्तेमाल किये जाने वाली चीजों का रंग अगर
ग्रे , डार्क ग्रे या काला होगा तो वह ज्यादा देर तक खराब नहीं होंगी.
उन की वर्किंग लाईफ लम्बी होगी.
जैसे की
काली टंकी बेहतर
नीली और काली टंकी सफेद टंकी से ज्यादा देर तक खराब नहीं होती
पानी की एच डी पी ई की बनी टन्कीयाँ काली हों तो बेहतर ,
यू पी वी सी पाईप ग्रे , डार्क ग्रे, नीले या काले हों तो बेहतर
विदेशों में तो आऊट डोर में सफेद पाईप लगाना तो बिलकुल अलाऔड ही नहीं.
जितना गहरा रंग उतनी लम्बी उम्र
सफेद पाईप आऊट डोर यानी बाहर धुप में या छाँव में इस्तेमाल करना अवाइड करो .
हाँ इन्हें जमीन में दबा दो या दीवार में छिपा दो तो ठीक है .
डारेक्ट सन लाईट में तो कभी नहीं लगाओ .
No comments:
Post a Comment